भारी बारिश से जम्मू में डूबे घर, इतने फीट तक भरा पानी

Thursday, Aug 01, 2024-12:30 PM (IST)

जम्मू(रविंदर): जम्मू में आज सुबह हुई जोरदार बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बनी। भारी बारिश से पानी लोगों के घर डूब गए। बताया जा रहा है कि गलियों में 5 फीट से ज्यादा पानी भर गया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir में इतने दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

जानकारी के अनुसार जम्मू में आज सुबह 4 के करीब जोरदार बारिश शुरू हुई। इससे उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली लेकिन नालों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर बरसी। नालों का पानी लोगों के घरों में जा घुसा जिससे उनका अधिकतर सामान खराब हो गया। वहीं सड़कों और गलियों में 5 फीट से ज्यादा पानी पहुंच गया जिससे मलबा और गंदगी लोगों के घरों में जा घुसी। नालों का पानी उतरने के बाद लोग दुकानों और घरों की सफाई करते हुए साफ नजर आए। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी जो स्थानीय पार्षद हैं उनको कई बार कहा गया कि नालों की गहराई को बढ़ाया जाए ताकि नालों का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में ना घुस पाए। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बरसात आने पर लोगों के लिए मुसीबत बन गई।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News