Jammu Breaking: घटा दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV फुटेज भी आई सामने (VIDEO)

Thursday, Feb 20, 2025-01:46 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू के सिंबल मोड़ गाढ़ीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना मिली है। इस हादसे में युवक की मौत हो जाने का दुखद समाचार भी प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ विक्टर पुत्र अमरीक सिंह निवासी बस्ती गोविंदपुरा, सिंबल मोड़ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने हिरासत में लिया नॉन-टीचिंग स्टाफ, जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार सिंबल मोड़ गाढ़ीगढ़ में एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में टायर स्लिप होने के कारण वह ई-बस की चपेट में आ गया। हादसे में ई-बस के दोनों टायरों के नीचे उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए अच्छी खबर, कई नए Projects को मिली मंजूरी

वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को जम्मू मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिवार वालों का कहना है कि मृतक घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News