Jammu में लाखों की धोखाधड़ी, साइबर पुलिस को मिली सफलता
Saturday, Oct 11, 2025-03:22 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू की साइबर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगी के एक मामले में पीड़ित को ₹19.18 लाख की राशि वापस दिलाई है। पीड़ित ने करीब ₹25.82 लाख की ठगी की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जांच के बाद कोर्ट के निर्देश पर यह रकम वापस करवाई गई।
यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों - एसएसपी जोगिंदर सिंह, एसपी कामेश्वर पुरी और डीएसपी रोहित चडगल के निर्देशन में की गई। जांच की जिम्मेदारी डीएसपी मोहम्मद शब्बीर को सौंपी गई थी, जिन्होंने मेहनत और सही समन्वय से यह काम पूरा किया।
साइबर पुलिस की भूमिका:
जम्मू साइबर पुलिस ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने, जांच करने और लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। अक्टूबर को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम कर ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाती है।
साइबर सुरक्षा के जरूरी उपाय:
क्या करें:
किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले पुष्टि करें।
मजबूत पासवर्ड रखें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें।
बैंक खातों पर नजर रखें और सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें।
क्या न करें:
OTP या पासवर्ड किसी से शेयर न करें।
अजनबी कॉल या लिंक पर भरोसा न करें।
पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग न करें।
पायरेटेड ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
