ड्रग तस्कर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का सख्त Action,चिपकाया Notice
Friday, Jul 12, 2024-02:42 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बारामूला जिले में 23 लाख रुपए के एक ड्रग तस्कर के घर को कुर्क कर दिया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, बारामूला में पुलिस ने जबरा कमलकोट निवासी तस्कर मुहम्मद साबिर बरवाल की संपत्ति (लगभग 23 लाख रुपए की आवासीय इमारत) को कुर्क कर लिया है।"
ये भी पढे़ंः Omar व Farooq Abdullah को लेकर Tarun Chugh का बड़ा बयान, साधे तीखे निशाने
प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 68-ई और धारा 68-एफ (1) के तहत की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि यह संपत्ति अवैध तरीके से कुर्क की गई थी।''