J&K: इस नेशनल हाईवे पर लगा जाम, सरकार के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

Wednesday, Nov 26, 2025-04:58 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब): कश्मीर घाटी में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को गांदरबल के कंगन इलाके में दर्जनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रीनगर–लद्दाख नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे बंद होने से कई गाड़ियां रास्ते में फंसी रहीं और काफी समय तक यातायात बाधित रहा।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जम्मू-कश्मीर सरकार और खासकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर वादे तोड़ने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार बनने से पहले उमर अब्दुल्ला ने स्मार्ट मीटर न लगाने का वादा किया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 12 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, लेकिन आज तक कोई वादा पूरा नहीं किया गया।

PunjabKesari

महिलाओं का आरोप है कि वादे पूरा करने के बजाय सरकार स्मार्ट मीटर लगवाकर लोगों पर और बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के ज्यादातर लोग रोज़मर्रा के काम करके अपना गुज़ारा कर रहे हैं और बढ़ते बिलों से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़ी रहीं और धरना जारी रखा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर पूरी कश्मीर घाटी में विरोध बढ़ता जा रहा है। कई जगह लोग सड़क पर उतरकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News