J&K: इस इलाके में जंगली जानवर का कहर, कई लोगों पर किया Attack

Friday, Aug 09, 2024-06:07 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की मंडी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस कारण स्थानीय निवासी जहां दहशत में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं, वहीं बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। बीते दिनों तहसील मंडी के खड़पपा क्षेत्र में भालू द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल होकर जिंदगी मौत से लड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को मंडी तहसील के लोरन क्षेत्र के मारकोट गांव में जंगली भालू द्वारा हमला कर एक महिला को बुरी तरह घायल कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः अवैध शराब बेचने जा रहे 2 तस्कर Arrest, इतने लीटर शराब बरामद

 प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय गुलजार बी पत्नी अब्दुल मजीद अपने घर के बाहर रोजमर्रा के काम को अंजाम दे रही थी कि इसी बीच जंगली रीछ ने उक्त महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया। वहीं महिला की चीख पुकार सुन आस-पास से लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों की सहायता से रीछ को भगाकर महिला उसके को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल महिला का उपचार किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ेंः Baramulla: पुलिस ने किया तिरंग रैली का आयोजन, युवकों ने लिया भाग

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News