J&K: भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न, कांग्रेस मुख्यालय पर पसरा सन्नाटा

6/5/2024 1:30:29 PM

जम्मू,: जम्मू संभाग की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों जुगल किशोर शर्मा और डा. जितेंद्र सिंह की जीत पर त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में जीत का खूब जश्न मनाया गया। जम्मू-रियासी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले जुगल किशोर शर्मा भी जश्न में शामिल हुए। इस मौके पर मिठाई वितरित करने के अलावा नाच-गाकर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी सांझा की। इस अवसर पर जुगल किशोर शर्मा ने मतदाताओं के अलावा भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वह जन आकांक्षाओं की पूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने इस अवसर पर जम्मू और ऊधमपुर लोकसभा सीटों पर हुई जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में खाता भी न खोल सकी कांग्रेस के जम्मू स्थित मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News