J&K: नाकाबंदी के दौरान 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद
Saturday, Jul 12, 2025-07:11 PM (IST)

बिलावर : बिलावर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मालती रोड पर की गई, जहां पुलिस थाना प्रभारी जहीर मन्हास की देखरेख में नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से हैरोइन जैसा नशीला पदार्थ और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
ये भी पढ़ेंः J&K के इन इलाकों में बारिश का Alert... बाढ़ आने की सम्भावना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद रमजान, पुत्र अब्दुल क्यूम, निवासी मालती, तहसील बिलावर व सुरजीत सिंह, पुत्र बिशन दास, निवासी बाजल बटवाल, तहसील लोहाई मल्हार के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इलाके को नशे से मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here