J&K: इस इलाके में होने जा रही सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दिया 2 दिन का Ultimatum
Wednesday, Nov 26, 2025-06:52 PM (IST)
दोमाना ( रोहित मिश्रा ) : दोमाना थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में रहने वाले सभी किरायेदारों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन (Tenant Verification) कराना जरूरी है। निर्धारित समय पर पंजीकरण न कराने पर मकान मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि आने वाले दो दिनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिन घरों में किरायेदार रह रहे हैं और उनका पंजीकरण नहीं हुआ है, उन मकान मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने मकान मालिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द नजदीकी थाने में किरायेदार सत्यापन अवश्य करवाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
