J&K: घर से निकले से पहले पढ़ें ये खबर, कई  Main Roads बंद

Monday, Jan 06, 2025-02:27 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो कहीं-कहीं बारिश लगी हुई है। पूरा जम्मू-कश्मीर ठंड की चपेट में है। गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग सहित कश्मीर के सभी ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं श्रीनगर समेत अन्य जिलों में बर्फबारी हुई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा गुरेज-बांदीपुरा राजमार्ग, श्रीनगर-लेह राजमार्ग व मुगल रोड समेत कई अन्य सड़क मार्ग बर्फबारी व भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि बर्फबारी की वजह से जम्मू से श्रीनगर व श्रीनगर से जम्मू आने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जो वाहन बर्फ में फंसे हैं उनको निकाला जा रहा है।  गौरतलब है कि कश्मीर में चिल्ले कलां का दौर चल रहा है जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें ः  J&K: बर्फबारी व भारी बारिश को लेकर High Alert जारी, पढ़ें Weather Update

वहीं जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुलमर्ग में 2.3 फुट और गुरेज में 2.6 फुट तक बर्फबारी रिकार्ड की गई है जबकि श्रीनगर में 20.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड हुई है।

ये भी पढ़ें ः  PM Modi आज करेंगे Jammu Railway Division का Virtual उद्घाटन, LG Sinha सहित पहुंचे बड़े नेता

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News