J&K: नाके के दौरान पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 3 गिरफ्तार

Sunday, Dec 22, 2024-06:52 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी )  : जिला राजौरी की पुलिस पोस्ट छिंगस की पेट्रोलिंग पार्टी ने कल्लर में वाहनों और पैदल यात्रियों की नियमित चेकिंग के दौरान नाका लगाया। चेकिंग के दौरान, छिंगस से राजौरी की ओर जा रही एक सेलरियो कार पंजीकरण नंबर जेके 12बी 2688 को रोका गया। तलाशी और पूछताछ के दौरान, कार में बैठे व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अजवर पुत्र मोहम्मद शबीर निवासी चल्लास छिंगस, मोहम्मद मारूफ पुत्र मोहम्मद नसीर निवासी चल्लास छिंगस, शहाब अली शाह पुत्र असगर अली शाह निवासी गलहूता, मेंढर, पुंछ के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: नए साल में बदलेगी पुलिस की तस्वीर, खबर में पढ़ें सरकार का नया Plan

तलाशी के दौरान इनके पास से 35 ग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए। इस पर पुलिस स्टेशन राजौरी में मामला एफआईआर नंबर 553/24, धारा 8/21/22/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि सभी आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News