Breaking: सीमा पर अचानक दिखी हलचल के बाद BSF ने चलाई गोलियां और फिर...

Monday, Aug 11, 2025-06:42 PM (IST)

हीरानगर  (लोकेश): कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सोमवार शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की घिनौनी साजिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना मनियारी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई, जहां जवानों की चौकसी ने एक संभावित बड़े खतरे को टाल दिया।

बीएसएफ के अनुसार, सोमवार शाम गश्त के दौरान जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध हलचल देखी। जांच करने पर पता चला कि एक घुसपैठी पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आक्रामक तरीके से बॉर्डर फेंस की ओर बढ़ रहा है। जवानों ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन उसने अनसुनी कर दी और आगे बढ़ता रहा। हालात को गंभीर खतरा मानते हुए जवानों ने तुरंत गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया और आवश्यक कानूनी व औपचारिक कार्रवाई पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ है कि घुसपैठिया पाकिस्तानी नागरिक था और संभवतः किसी बड़ी साजिश के तहत भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पर घुसपैठ, ड्रोन के जरिए हथियार और हेरोइन की तस्करी जैसी हरकतों को अंजाम दे रहा है। हाल के दिनों में ही हीरानगर सेक्टर और सांबा में कई बार ड्रोन की आवाजाही दर्ज की गई है, जिनसे हेरोइन और हथियार गिराए गए।

बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान की इन साजिशों को नाकाम करने के लिए जवान हर समय सतर्क हैं और सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय सुरक्षा बल हर परिस्थिति में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान की कोई भी नापाक हरकत कामयाब नहीं होने दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News