J&K: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों का पुराना अड्डा ध्वस्त

Saturday, Aug 23, 2025-09:57 PM (IST)

श्रीनगर  (मीर)  : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी, जब आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी अनुसार केंद्रीय कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकियों का अड्डा ध्वस्त किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने दछिगाम में एक अड्डे को ध्वस्त कर दिया। अधिकारी ने आगे कहा कि यह एक पुराना अड्डा था, जिसका उपयोग आतंकियों द्वारा पहले किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने अड्डे को नष्ट कर दिया, लेकिन वहां से कोई सामग्री बरामद नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इसी क्षेत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे माने जाने वाले तीन आतंकवादी मारे गए थे।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News