J&K : श्रीनगर में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से क्रास फायरिंग जारी
Monday, Dec 02, 2024-11:56 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दो आतंकी फंसे हुए हैं तथा ऑपरेशन जारी हैं।
दरअसल सुरक्षा बलों को उक्त इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त मिली थी कि जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा उक्त इलाके को घेर लिया गया है। दोनों तरफ से क्रास फायरिंग चल रही है। फिलहाल खबर को लेकर यही सूचना है। जैसे ही कोई अपडेट सामने आती है तो खबर अपडेट कर दी जाएगी।