J&K: जनता व सरकार के बीच कम होंगी दूरियां, CM Omar ने  उठाया अहम कदम

Sunday, Nov 24, 2024-01:39 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पिछले 6 वर्ष से जनता और प्रशासन के बीच बढ़ी दूरी को पाटने के लिए मौजूदा नैशनल कांफ्रैंस सरकार ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में ‘जनशिकायत सैल राबता’ की स्थापना की है ताकि लोगों की तकलीफों, मुश्किलों को सुना जा सके। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सलाहकार नासिर असलम वानी के साथ मुख्यमंत्री के लोक सेवा एवं आऊटरीच कार्यालय का उद्घाटन किया, जो पारदर्शी, नागरिक-केंद्रित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढे़ंः  इलाके में घूम रहा था खूंखार काला भालू, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू

इस लोक सेवा एवं आऊटरीच कार्यालय ‘राबता’ के प्रमुख मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार मुदस्सर शाहमीरी होंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सलाहकार नासिर असलम वानी की मौजूदगी में उन्होंने कार्यभार संभाल लिया।

ये भी पढ़ेंः  Jammu News: वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान! कहीं आपके घर भी न आ जाए...

नैकां प्रवक्ता ने कहा कि राबता श्रीनगर के गुपकार रोड पर स्थित मुख्यमंत्री के आवास में स्थापित किया गया है और असल में एकल-खिड़की मंच के रूप में डिजाइन किए गए कार्यालय का उद्देश्य डेटा-संचालित निगरानी और रणनीतिक संचार के माध्यम से कुशल शिकायत निवारण, सूचित निर्णय लेना सुनिश्चित करना है। पहल की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री ने नागरिक जुड़ाव के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों को समय पर शिकायत समाधान और जनता के साथ सक्रिय संचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News