J&K : अगले विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुटे CM Omar Abdullah, जल्द करेंगे घोषणा
Friday, Aug 01, 2025-12:28 PM (IST)

जम्मू : केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में श्रीनगर में विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। दरअसल नैशनल कांफ्रैंस की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस राज्य का दर्जा बहाली के मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग पिछले कुछ अर्से से कर रही है।
सूत्रों के अनुसार अक्तूबर 2024 में प्रदेश में सत्ता हासिल करने के उपरांत उमर अब्दुल्ला सरकार अब तक विधानसभा के 2 सत्र आयोजित कर चुकी है। नवंबर 2024 में श्रीनगर में विधानसभा का सत्र हुआ था और मार्च 2025 में जम्मू में बजट सत्र का आयोजन किया गया था। सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित भी करेंगे। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के पश्चात कभी भी विधानसभा सत्र के शैड्यूल की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख High Court के जजों का रोस्टर तय, List जारी
नैशनल कांफ्रैंस की गठबंधन सहयोगी वैसे भी अब राज्य का दर्जा बहाली के लिए आंदोलन कर रही है और जम्मू व श्रीनगर के अलावा दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जल्द विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाए ताकि विधायक जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली के लिए प्रस्ताव पारित करें।
इस संबंध में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व नैशनल कांफ्रैंस के संपर्क में हैं और विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here