J&K: विधायकों के साथ CM की प्री-बजट बैठक, राहत राशि को लेकर की अहम बात

Wednesday, Jan 28, 2026-04:23 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) :  जनहितैषी और विकासोन्मुखी बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत CM Omar Abdullah ने जम्मू और साम्बा जिलों के विधायकों के साथ प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पिछले वर्ष अगस्त में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद केंद्र सरकार से प्राप्त 1,430 करोड़ रुपए की राहत राशि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके पूर्ण पारदर्शी और जवाबदेह उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह राशि विधानसभा क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि नुकसान के आकलन और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा बजट सत्र के दौरान विभागीय अनुदानों पर बहस के समय की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज की स्थापना, सिंचाई कार्यों या अन्य विकास परियोजनाओं से जुड़े सवालों के उत्तर संबंधित मंत्री सदन में देंगे।

इससे पहले जम्मू और साम्बा जिलों के विधायकों ने आगामी बजट में प्राथमिकता दिए जाने योग्य विभिन्न मुद्दे उठाए। इनमें सड़कों के चौड़ीकरण और नई सड़क परियोजनाएं, स्वास्थ्य और शैक्षणिक संस्थानों का उन्नयन, खेल अवसंरचना का विकास, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पर्यटन स्थलों का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना तथा नए कॉलेज व स्कूलों की स्थापना शामिल रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News