J&K Breaking: पाकिस्तान के ISI से जुड़े 6 सरकारी कर्मचारियों के तार, हुआ सख्त Action

Saturday, Aug 03, 2024-12:53 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ): जम्मू-कश्मीर सरकार ने नार्को-आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप में छह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया है, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को ड्रग बिक्री के जरिए आतंकवाद के फंडिंग में शामिल होने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एलजी गवर्नर मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि वे पाकिस्तान की आईएसआई और उसकी धरती से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे नार्को-आतंकवाद नेटवर्क का हिस्सा थे।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News