J&K : किरायेदारों को रखने वाले मकान मालिकों पर बड़ा Action, 14 एफआईआर दर्ज
Sunday, Nov 24, 2024-07:36 PM (IST)
जम्मू : जम्मू पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जम्मू के दक्षिण क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन वाले मकान/जमीन मालिकों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए हैं, जो किरायेदारों/बाहरी लोगों की जानकारी/विवरण प्रदान करने में विफल रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने किरायेदारों और घरेलू सहायकों के रूप में रहने वाले सभी बाहरी लोगों की सत्यापन प्रक्रिया के लिए जांच शुरू की गई है।
गौरतलब है कि जिला मजिस्ट्रेट जम्मू ने पहले ही मालिकों को धारा 163 बीएनएसएस के तहत जिला जम्मू के अधिकार क्षेत्र में किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने सख्त शब्दों में निर्देश दिए हैं कि अपने किरायेदारों/घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को प्रदान करें और समय पर पुलिस सत्यापन करवाएं।