J&K: रूहानियत से सराबोर हुआ Baramulla – ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर खास जलसा
Saturday, Sep 06, 2025-12:21 PM (IST)

बारामूला ( रेजवान मीर ) : 12 रबीउल-अव्वल (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के मुबारक मौके पर बारामूला का शहर-ए-ख़ास रूहानियत, मुहब्बत और अकीदत के रंग में रंग गया। जिले भर से सैंकड़ों अकीदतमंद दरगाह आलिया, पुराने शहर पहुंचे, जहां उन्होंने नबी-ए-अकरम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा की मुक़द्दस धरोहर — मुबारक असार — की जियारत की और रूहानी बरकतें हासिल कीं
इस मौके पर पूरा माहौल रूहानियत, मुहब्बत और अदब से सराबोर रहा। दिन भर चलने वाले इस मुबारक जलसे में अकीदतमंदों ने दुआएं, नात-ए-पाक की तिलावत और गहरी आस्था के साथ शिरकत की।
इस पाक मौके पर मशहूर उलमा किराम भी दरगाह आलिया तशरीफ लाए, जहां उन्होंने हाजिरी दी और मुबारक असार की जियारत कर रूहानी बरकतें हासिल कीं। यह पाक जलसा हुजूर की ज़िंदगी से मिलने वाले अमन, रहमत और एकता के पैगाम की याद दिलाने वाला साबित हुआ।
दरगाह आलिया के इंतेजामिया ने जायरीन की बड़ी तादाद के मद्देनजर बेहतरीन इंतेजामात किए और पुरअमन माहौल को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here