J&K: विकास की दौड़ में पीछे छूटा एक गांव, सड़कें बदहाल, ग्रामीणों ने लगाई गुहार
Saturday, May 03, 2025-03:28 PM (IST)

परगवाल ( रोहित मिश्रा ) : परगवाल सेक्टर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गांव बुर्ज सन्नी की सड़कें इन दिनों बेहद खराब हालत में हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं और बरसात के दिनों में कीचड़ फैल जाता है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार उन्होंने प्रशासन को इस समस्या के बारे में बताया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव वालों का आरोप है कि उनके गांव को हमेशा अनदेखा किया जाता है।
ये भी पढ़ेंः Bank से सोना निकालते ही शुरू हुई रेकी... 2 दिन बाद सेंधमारी ! करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश
ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। अब गांव वालों ने हाल ही में चुने गए नए विधायक से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि उनके गांव की सड़कें और नालियां सुधारी जाएं।
लोगों की मांग है कि गांव की टूटी हुई सड़क पर जल्द से जल्द तारकोल डाला जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके और बच्चों को स्कूल जाने में, मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कत न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और गांव बुर्ज सन्नी की बदहाल सड़कों की हालत को सुधारता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here