J&K : खाना खाने के बाद 2 शिक्षकों सहित 14 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल भर्ती

Wednesday, Jan 08, 2025-12:22 AM (IST)

पुंछ (धनुज) : पुंछ जिले में मंगलवार को एक घर में रात का खाना खाने के बाद मदरसे के दो शिक्षक और 14 छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया।

इस बारे अधिकारियों का कहना है कि रात लगभग 8:15 बजे जानकारी मिली कि नरोल मेंधार स्थित एक मदरसे के दो शिक्षक और 14 छात्र बनोला गांव में एक स्थानीय निवासी के घर रात का खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए हैं, जिसके बाद तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया पड़ा।  शिक्षकों और छात्रों को बाद में एसडीएच मेंधार स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने बताया, "सभी की हालत स्थिर है और वे एसडीएच मेंधार में इलाजरत हैं।"


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News