J&K : कॉलेज के छात्र की बेरहमी से हत्या, तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट
Saturday, Apr 12, 2025-11:43 PM (IST)

मेंढर: पुंछ जिले के मेंढर इलाके में शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 22 वर्षीय छात्र की अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवक पर उसके किराए के कमरे के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला किया। गंभीर हालत में उसे तत्काल सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (SDH) मेंढर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इसरार अली (22) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कोटन, मेंधर के रूप में हुई है। वह गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।