J&K: सेना की Hit List में ये 14 बड़े आतंकी, Pakistan से जुड़े तार

Tuesday, Apr 29, 2025-02:51 PM (IST)

जम्मू डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल व पुलिस अलर्ट पर है। सरकार द्वारा लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में टूरिस्टों की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 

हमले के बाद खुफियां एजेंसियां एक्टिव मोड में है। वहीं इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें एजेंसियों ने एक आतंकवादियों से जूड़ी रिपोर्ट पेश की है। खुफियां एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक सूची तैयार की है। जोकि पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद कर रहे हैं और उन्हें पनाह भी देते हैं। इस सूची में 14 आतंकियों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद से सुरक्षा बल इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। एक-एक करके सभी के घरों को ध्वस्त किया जाएगा। बता दें गत शनिवार को भी पुलवाम और कुलगाम में भी सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी। आतंकियों के घरों पर आईईडी ब्लास्ट कर ध्वस्त किया गया।

जारी हुई सूची में ये 14 आतंकी शामिल

  • हरीश नजीर (पुलवामा व लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी)
  • आमिर नजीर वानी (जैश-ए-मोहम्मद का से जुड़ा पुलवामा का एक्टिव आतंकी)
  • यावर अहमद भट्ट (जैश-ए-मोहम्मद व पुलवामा का एक्टिव आतंकी)
  • आसिफ अहमद कंडे (कंडे शोपिया का आतंकी जोकि 2015 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल)
  • नसीर अहमद वानी (लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव आतंकी व शोपियां में लगातार गतिविधियों में शामिल)
  • आदिल रहमान देंतू (लश्कर-ए-तैयबा का सोपोर का कमांडर, 2021 से लगातार गतिविधियों में शामिल)
  • एहसान अहमद शेख पुलवामा (लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी व 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल)
  • शाहिद अहमद कुटे (लश्कर और TRF का बड़ा आतंकी व 2023 से शोपिया में एक्टिव)
  • अदनान सफी डार (लश्कर-ए-तैयबा और TRF का एक्टिव आतंकी, 2024 से गतिविधियों में शामिल)
  • जुबेर अहमद वानी (A+ का एक्टिव आतंकी व अनंतनाक का ऑपरेशनल कमांडर, 2028 से एक्टिव)
  • आसिफ अहमद शेख (जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी व अवंतीपुरा का जिला कमांडर, 2022 से लगातार गतिविधियों में शामिल)
  • हारुन रशीद गनी (अनंतनाग का हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक्टिव आतंकी, कुछ साल पहले पाक अधिकृत कश्मीर से ली ट्रेनिंग)
  • जुबेर अहमद गनी (लश्कर-ए-तैयबा में शामिल व कुलगाम का बड़ा आतंकी) 

 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News