ISI के ''डिजिटल टेरर'' की खुली पोल, ऑफलाइन डिवाइस का ऐसे कर रहे थे इस्तेमाल
Thursday, Jul 11, 2024-04:11 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर सुरक्षा एजैंसियों द्वारा बड़े खुलासे किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस बात का पता लगाया गया है कि आतंकवादियों द्वारा डिजिटल डिवाइज का प्रयोग किया जा रहा है। सुरक्षा एजैंसियों को आतंकवादियों से डिजिटल डिवाइस मिले हैं जिससे इस बात का पता चल रह है कि आतंकियों द्वारा कई तरह के ऐप का प्रयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Jammu की गौशाला में मच गया बवाल, प्रशासन तक पहुंचा मामला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को हुए आतंकी हमले में नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कठुआ हमले के दौरान आतंकियों ने बॉडीकैम पहना हुआ था। इस कैम से आतंकी अपने आकाओं की हर हमले का अपडेट दे रहे थे। सुरक्षा एजैंसियों द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के लिए कोई बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है।