Coaching Centers पर लगेगा ताला! जारी हुए कड़े निर्देश

Tuesday, Aug 06, 2024-01:31 PM (IST)

सुंदरबनी: सुंदरबनी में चलने वाले प्राइवेट कोचिंग सेंटर को लेकर जिला प्रशासन राजौरी सख्त हो चुका है। ए.डी.सी. राजौरी राजीव कुमार खजूरिया ने सोमवार को सुंदरबनी प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ शहर में चलाए जा रहे सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटरों के दस्तावेजों की जांच कर फायर विभाग के ए.डी. राजौरी को सभी सेंटरों की नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की लिखित में रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें :  घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इस रास्ते पर हुआ भारी Landslide

उन्होंने सभी निजी कोचिंग केन्द्रों के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था, छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था, पारदर्शी और हवादार हॉल की व्यवस्था, प्रत्येक कोचिंग सेंटर के अंदर सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित करने और हैल्पलाइन नंबर को डिस्प्ले करने के लिए कहा। इस दौरान ए.डी.सी. राजौरी ने उक्त केन्द्रों के संचालकों को जिन्होंने अपने परमिशन सर्टिफिकेट को रिन्यू नहीं किया, उनके सेंटर पर जिला प्रशासन ताला जड़ देगा। उन्होंने तहसीलदार सुंदरबनी दलजीत सिंह परिहार को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के ट्यूशन केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करवाएं।

यह भी पढ़ें :  वैष्णो देवी यात्रा : हिमकोटी मार्ग पर मची अफरा-तफरी


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News