Pahalgam आतंकी हमले में खुफिया एजेंसियों की Input, इन 3 साजिशकर्ताओं के Pakistan से कनैक्शन

Wednesday, Apr 30, 2025-12:04 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले की घटना ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है। इस नरसंहार में 26 निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके बाद आतंकी वापिस जंगलों में जा कर छिप गए। भारत की खूफिया एजैंसियां आतंकवादियों की खोज में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश खी जा रही है कि आतंकवादी कहां छिपे हुए हैं। इसके साथ ही उनके आकाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनके अनुसार, पहलगाम हमले के तीन बड़े साजिशकर्ताओं में से एक कश्मीर में और दो पाकिस्तान में छिपे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K: 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, Students यहां से देखें अपना Result

एजैंसियों ने खुलासा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद ने पहलगाम हमले की योजना बनाई है। इसके अलावा लश्कर का डिप्टी प्रमुख सैफुल्ला व हाशिम मूसा भी इस साजिश में शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि मूसा दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपा हुआ है और पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रहा है। मूसा एक कट्टर आतंकी है और वह पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में पैरा कमांडो रह चुका है। बाद में उसने लश्कर-ए-तैयबा जॉइन किया। लश्कर के आकाओं ने उसे गैर-कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले करने के खास मिशन पर कश्मीर भेजा है। हाशिम मूसा ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है जिसमें अक्टूबर 2024 का कश्मीर के गागनगीर में हमला व बारामूला के बुटा पथरी का हमला भी शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News