महंगाई का जेब पर Attack,प्याज 50 और टमाटर 100, क्या और बढ़ेंगे दाम ? जानें...
Wednesday, Jul 24, 2024-06:43 PM (IST)
अखनूर : बरसात के मौसम के चलते महंगाई भी अपना रूद्र रूप दिखाने लगी है, जिसमें तड़का लगाना महंगा होने के साथ ही रसोईघर में रोजमर्रा में उपयोग में लाने वाला प्याज 50 रुपए और टमाटर का दाम 100 रुपए किलोग्राम हो जाने से गृहणियों का आर्थिक बजट बिगड़ गया है। गृहिणी कौशल्या देवी व हरप्रीत कौर ने बताया कि अचानक प्याज और टमाटर के दामों में वृद्धि हो जाने के साथ ही पहले एक किलो और अब आधा किलो टमाटर लेना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Kupwara में आतंकवादी हमले दौरान घायल NCO हुए शहीद
प्याज व टमाटर के दाम में अचानक वृद्धि हो जाने पर सब्जी विक्रेता जोगिंद्र लाल ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही हर वर्ष प्याज व टमाटर के दामों में बढ़ौतरी हो जाती है, जिसमें ग्राहकों के साथ सब्जी विक्रेताओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अब बाहरी प्रदेशों में बरसात के चलते भीषण बारिश के कारण आई बाढ़ से प्याज व टमाटर के दाम और बढ़ सकते हैं। क्योंकि बरसात के कारण स्थानीय क्षेत्रों में टमाटर की पैदावार में कमी हो जाने के कारण दूसरे प्रदेशों से प्याज व टमाटर आने के कारण इनके दामों में और बढ़ौतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर