भारतीय एयर डिफेंस ने इस इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन किए ध्वस्त

Friday, May 09, 2025-12:27 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। दोनों देशों के बीच भारी तोपखाने से गोलाबारी हो रही है।

भारतीय सेना ने ड्रोन गतिविधि पर सतर्क रहते हुए तुरंत कार्रवाई की और दोनों ड्रोन को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। नौशेरा सेक्टर में जारी इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सेना के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारतीय सेना मुस्तैदी से उनका जवाब दे रही है। दोनों पक्षों के बीच जारी इस भारी गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News