UNSC के दूतों को भारत का कड़ा संदेश, विदेश सचिव बोले...
Wednesday, May 07, 2025-07:03 PM (IST)

जम्मू डेस्क : आज दिल्ली में भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के 13 दूतों को "ऑपरेशन सिंदूर" के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान कोई प्रतिक्रिया देता है, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
विदेश सचिव ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा। UNSC के दूतों को भारत की सुरक्षा और रणनीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। भारत ने यह भी संकेत दिया कि सीमा पर शांति बनाए रखना सभी पक्षों के हित में है।