Iltija Mufti की National Conference को चेतावनी, गुस्साए अंदाज में दी यह Warning
Thursday, Oct 10, 2024-05:31 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): पी.डी.पी. प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने हालिया विधानसभा चुनाव (VidhanSabha Elections) के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से बातचीत कर रही NC, जल्द ही LG से करेंगे मुलाकात
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के कार्यकर्ता लगातार उनके कार्यकर्ताओं के घरों पर पथराव कर रहे हैं। साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उनके घर जलाए जा रहे हैं, उनके साथ मारपीट हो रही है। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई तो नेशनल कांफ्रेंस के विधायक (MLA) से पुलिस ने वजह पूछी। इस पर विधायक का कहना है कि वह अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं रख सकते।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस इलाके में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, कई मामले आए सामने
इल्तिजा मुफ्ती ने सवालिया अंदाज में कहा कि विधानसभा का ऐसा सदस्य कैसे सत्ता चलाएगा। उन्होंने कहा कि वह इन लोगों को चेतावनी दे रही हैं कि अगर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here