जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में अवैध शराब का भंडाफोर, बड़ी खेप बरामद
Thursday, Aug 14, 2025-06:34 PM (IST)

शोपियां ( मीर आफताब ) : राजस्व विभाग की टीमों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के राम्बी आरा नाला इलाके में एक छिपे हुए भंडार से हजारों शराब की बोतलें बरामद की हैं। यह बरामदगी एक गहन तलाशी अभियान के दौरान हुई, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित शराब के भंडारण और वितरण में शामिल लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरा मामला संगठित अवैध व्यापार का हिस्सा हो सकता है। बरामद की गई शराब की मात्रा और उसके छिपाने के तरीके को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और संबंधित लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here