अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का Action, इतने आरोपियों को किया Arrest

Tuesday, Jul 02, 2024-05:29 PM (IST)

बारामूला: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जल स्रोतों एवं नालों से खनिजों के अवैध उत्सर्जन एवं परिवहन की गतिविधियों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बारामूला पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे 1 टिप्पर एवं 10 ट्रैक्टर-ट्रालियों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार

उपलब्ध जानकारी के अनुसार क्रीरी, तंगमर्ग एवं पट्टन थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चालकू, डेलिना घाट, सिंहपोरा झील, नैपोरा, वारीपोरा पेईन एवं श्राय बारामूला क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारियां की गईं। इस कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में शामिल आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से मां वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर जम्मू में Action, जानें क्या है पूरा मामला

आरोपियों की पहचान गुलाम महियुद्दीन, बिलाल अहमद एवं ऐजाज अहमद सभी निवासी चालकू, अब्दुल रशीद निवासी डारपोरा, तनवीर अहमद निवासी कनीसपोरा, अरशद अहमद निवासी बंगधारा, मुदस्सिर अहमद निवासी बबगुंड, तनवीर खान निवासी पट्टन, शफात अहमद निवासी वारीपोरा, दानिश अहमद निवासी फिरोजपोरा के तौर पर की गई है। पुलिस द्वारा इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत कुन्जर, बारामूला एवं क्रीरी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News