सावधान ! अगर आप ने भी नहीं किया बिल का भुगतान तो हो जाएं Alert,बिजली विभाग ने चलाया ये अभियान
Friday, Jul 12, 2024-01:24 PM (IST)
कठुआ (लोकेश): कठुआ जिले के चड़वाल कस्बा में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान टीम ने 110 से अधिक अवैध और बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कीऔर कई लोगों को बिल जमा कराने कि लिए चेतावनी दी। अधीक्षण अभियंता सुरजीत सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम फील्ड में निकली। टीम ने बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग की। इसमें अभियान के तहत उपभोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir:आदिवासी लड़की महिलाओं के लिए बनी मिसाल, लिखा डाला नया इतिहास
चड़वाल कस्बा में टीम ने करीब 110 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं, जबकि एस.ई. द्वारा बिजली कनैक्शन कटने से उपभोक्ता बकायेदारों में अफरातफरी मच गई है। इनके बिजली कनेक्शन काटकर बिजली विभाग की टीम द्वारा डिस्कनेक्शन किए गए हैं। अगर चोरी करते पाए जाते हैं तो विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी बकायेदारों से अधिकारियों द्वारा अपील कर अवगत कराया गया है। वहीं एस.ई सुरजीत सिंह ने बताया कि जिनका बिल बकाया था उन लोग को जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दें। ताकि निर्वाध बिजली मिलती रहे। उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपए जुर्माना और 110 बिजली के कनेक्शन काटे गए।