लोगों को महंगाई का बड़ा झटका, Dry Fruits की कीमतों में भारी उछाल
Tuesday, May 06, 2025-03:15 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सूखे मेवों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर के हाल ही में बंद होने से अफगानिस्तान से भारत में सूखे मेवों के आयात पर असर पड़ा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस रुकावट का घरेलू सूखे मेवों के बाजार, खासकर कश्मीर में काफी असर पड़ेगा।
सूखे मेवों के डीलरों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में कुछ सूखे मेवों की कीमतों में लगभग 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रुकावटें जारी रहीं तो आने वाले दिनों में कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना है। औसतन, सूखे मेवे लेकर 15 से 20 ट्रक प्रतिदिन वाघा बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश करते थे, दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान इनकी संख्या बढ़ जाती है।
22 अप्रैल से अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने के कारण, जल्दी खराब होने वाले सामान ले जाने वाले कई ट्रक कथित तौर पर आपूर्ति किए बिना ही वापस लौट गए हैं, जिससे आपूर्ति में कमी आई है जिसका स्थानीय उत्पादकों को लाभ हो सकता है। कश्मीर के स्थानीय व्यापारियों और संगठनों का कहना है कि अफगान आयातों से कम प्रतिस्पर्धा के कारण कश्मीरी बादाम, अखरोट और केसर जैसे स्वदेशी उत्पादों की मांग और मूल्य में वृद्धि हो सकती है। इस बदलाव से स्थानीय किसानों और व्यापारियों को बेहतर कीमतें और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हो सकती है।