परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 दिन बाद घर पर होनी थी शादी

4/29/2024 12:05:04 PM

पुंछ(धनुज): पुंछ जिले में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार खराब चल रहा है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के इस इलाके में जले आशियाने, भयानक आग ने ढाया कहर

जानकारी के अनुसार आज सुबह जिले की मंडी तहसील के गांव बेदार में भूस्खलन हो जाने से मोहम्मद अफजल का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मकान के मलबे से जरूरी सामान को निकाला। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच बशीर अहमद ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल एक टैंट और आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार में अगले 6 दिनों में 2 बच्चों की शादी होने वाली है। ऐसे में मकान के क्षतिग्रस्त होने से परिवार के लिए काफी मुश्किल पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर नाला सिंध हादसा: मरने वालों की संख्या हुई इतनी, खराब मौसम के चलते रूका बचाव अभियान

 

वहीं सरपंच ने इस बात का आरोप लगाया कि यह भूस्खलन गांव के साथ बनाई जाने वाली सड़क के कारण हुआ है जिसमें ठेकेदार की गलती है और उसने सही ढंग से सड़क के साथ कोई बांध तक नहीं लगाया। इसके कारण यह भूस्खलन हुआ है और गरीब परिवार के मकान को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने जिला विकास उपायुक्त से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News