Katra में भयानक हादसा, मौके पर 3 की मौ;त, ऑटों के उड़े परखच्चे
Tuesday, Oct 14, 2025-01:18 PM (IST)
कटड़ा: मंगलवार सुबह कटड़ा के सेरली चेक पोस्ट के पास बस और ऑटो की टकर हो गयी जिसमे ऑटो चालक सहित दो अन्य सवारियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर हालात में सीएचसी कटड़ा पहुंची महिला यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार जे के 02एकु 5353 बस कटड़ा से उधमपुर की और जा रही थी कि सेरली नाके पर चालक द्वारा नियंत्रित होने के चलते सामने से आ रहे ऑटो जेके 14सी 9518 से जा टकराई।

इस हादसे में यात्री जीत लाल पुत्र मुंशी राम निवासी मुतल उधमपुर (ऑटो चालक), 2 वचितर कुमार साहू 67 निवासी उड़ीसा, जोगिंदर मतारी 66 निबासी उड़ीसा की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल श्रद्धालु कविता साहू 58, पुत्री राज कुमार निबासी उड़ीसा, सनेह लता मतारी निबासी उड़ीसा को प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रेफर कर दिया गया
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
