Jammu में खौफनाक घटना... शरेआम काटी युवक की बाजू... CCTV में कैद मंजर

Monday, Apr 21, 2025-01:36 PM (IST)

जम्मू ( मुकेश ) : जम्मू के मार्बल मार्कीट इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां अरनिया तहसील निवासी मनोज शर्मा पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला इतना भीषण था कि हमलावर ने तेजधार हथियार की सहायता से पीड़ित की बाजू काट दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होता दिखा, जिसमें आरोपी बाजू काटने के बाद अपने साथी की बाइक पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है, उधर वारदात के बाद घायल अवस्था में मनोज शर्मा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना: J&K की तरफ न करें रुख, हो सकती है भारी परेशानी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमले के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः  Rajouri में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने किया Alert

इलाके के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News