Breaking: Jammu के स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Saturday, Nov 01, 2025-05:14 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : झिड़ी मेला 4 से 13 नवम्बर तक आयोजित होने वाला है। मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्री बाबा जित्तो मल तीर्थस्थल, झिड़ी में दर्शन करने आएंगे। तीर्थयात्रियों की भारी आमद, सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों तथा श्रद्धालुओं के लिए उचित आवास की जरूरत को देखते हुए मेला अवधि में प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए आस-पास के सरकारी स्कूल भवनों का अस्थायी आवास के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिसके चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। आदेश के अनुसार 3 नवंबर से 13 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
इसी क्रम में एस.डी.ए.म मढ़ पल्लवी मिश्रा ने झिड़ी क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है। ये स्कूल तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। इन स्कूलों के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी कार्यालय से संबद्ध रहेंगे और मेला अवधि में मेला अधिकारी झिड़ी के कार्यालय में तैनात रहकर आवास प्रबंधन तथा अन्य संबंधित कार्यों में सहायता करेंगे।
बंद रहेंगे ये स्कूल
- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिड़ी।
- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामा चक।
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय शामा चक।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर।
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय दब करम दीन।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक महानी।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय दब दित्ता।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय डब सुदन।
डीआईजी ट्रैफिक डॉ. हसीब मुगल ने झिड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा
जम्मू-कश्मीर के डी.आई.जी. ट्रैफिक डॉ हसीब मुगल ने अधिकारियों सहित झिड़ी मेले की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एस.डी.एम. एवं मेला ऑफिसर मढ़ पल्लवी मिश्रा के साथ मिलकर मेला स्थल का व्यापक निरीक्षण किया और सुरक्षा, यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
झिड़ी मेला, जो क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है, हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस अवसर पर डी.आई.जी. ट्रैफिक के साथ एस एस.पी. ट्रैफिक अमित बसीन, एस.पी. ट्रैफिक, डी.एस.पी. ट्रैफिक दलजीत सिंह, ए.पी. रूरल बृजेश शर्मा, एस.डी.पी.ओ. दोमाना मुद्देसर हुसैन, एस.एच.ओ. काना चक मनोज धर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मेला स्थल का दौरा करते हुए डी.आई.जी. ने पार्किंग व्यवस्था, सी.सी.टी.वी. कवरेज, मैडीकल सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
