Jammu-Kashmir के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जाने कब तक रहेंगे बंद
Tuesday, Nov 25, 2025-03:49 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। ये छुट्टियां कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों पर लागू होंगी। जारी हुए आदेश के मुताबिक कश्मीर संभाग के साथ-साथ जम्मू संभाग के शीत क्षेत्र (विंटर ज़ोन) में उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी तथा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार शीतकालीन छुट्टियों का पालन करेंगे।
प्री-प्राइमरी: 26 नवंबर 2025 – 28 फरवरी 2026
कक्षा 1-8: 1 दिसंबर 2025 – 28 फरवरी 2026
कक्षा 9-12: 11 दिसंबर 2025 – 22 फरवरी 2026
कश्मीर डिवीजन के शीतकालीन जोन में 1 दिसंबर से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सर्दियों की छुट्टियाँ शुरू होंगी। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा तक की अन्य कक्षाओं के लिए छुट्टियां 26 दिसंबर से लगेंगी। शिक्षा मंत्री शीतकालीन छुट्टियों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस दौरान शिक्षण स्टाफ किसी भी शैक्षणिक गतिविध के लिए उपलब्ध रहेंगे। शिक्षण स्टाफ को 20 फरवरी, 2026 को अपने-अपने स्कूलों में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, ताकि स्कूलों के पुनः खुलने से संबंधित आवश्यक तैयारियां की जा सकें। निर्धारित कार्यक्रम का पालन न करने पर संस्थानों के प्रधानाचार्यों या शिक्षण स्टाफ के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि, अभिभावक लगातार सर्दियों की छुट्टियों की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे थे। सर्दियों का मौसम छोटे बच्चों के लिए मुश्किल होता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
