J&K : युद्ध के माहौल के बीच स्कूलों में हो गया छुट्टी का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे School
Thursday, May 08, 2025-06:53 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक जम्मू जिले में 9 मई और कश्मीर जिले में 9 और 10 मई को स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (सरकारी और निजी दोनों) कल, 9 मई को भी बंद रहेंगे।
तो वहीं कश्मीर जिले के बारामुला, कुपवाड़ा, सब डिवीजन गुरेज और श्रीनगर व अवंतीपोरा हवाई अड्डे के पास स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9 और 10 मई 2025 को बंद रहेंगे। कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशक ने सुरक्षा उपायों के तहत यह फैसला लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस फैसले का पालन करें और संबंधित स्कूल प्रबंधन से जानकारी प्राप्त करें।