हीरानगर मुठभेड़ : अपनी मौत से पहले आतंकवादी ने बंदूक पर लगाई थी IED,बरामद सामान की देखें तस्वीरें
Wednesday, Jun 12, 2024-08:01 PM (IST)
सांबा /हीरानगर (अजय): कठुआ जिले के हीरानगर में मंगलवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ बुधवार को खत्म हो गई और इस दौरान 2 आंतकवादियों को मार गिराया गया, जबकि एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। मंगलवार रात को ही एक आंतकवादी को मार गिराया था और दूसरे को दोपहर के समय मारा गया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दूसरे आंतकवादी ने मरने से पहले अपनी बंदूक पर ही आई.ई.डी. फिट कर दी थी, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बरामदगी के दौरान देखा लिया, जिसे बाद में बम डिस्पोजल दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़ेंः श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए विशेष Package शुरू, श्राइन बोर्ड दे रहा ये सुविधाएं
हीरानगर मुठभेड़ में 2 आंतकवादियों को मारने के बाद 30 राउंड वाली तीन मैगजीन, एक मैगजीन में 24 राउंड, अलग पॉलीथीन बैग में 75 राउंड, तीन जिंदा ग्रेनेड, वसूली में 2 लाख के 500 रुपए के नोट, खाने की चीजें जिनमें पाक निर्मित चॉकलेट, सूखी चेन्ना और बासी रोटियां, पाकिस्तान निर्मित दवाइयां और पेन किलर इंजेक्शन, A4 बैटरी सेल के दो पैक, एक हैंडसेट वाला एंटीना और हैंडसेट से लटके दो तार शामिल हैं। बरामद सामान की तस्वीरें इस प्रकार हैं...