जम्मू में High Alert: 24x7 Emergency Center स्थापित... Helpline नंबर जारी

Wednesday, May 07, 2025-12:55 PM (IST)

जम्मू  ( उदय ) : जिला प्रशासन जम्मू ने जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए एक 24 घंटे, सातों दिन चालू रहने वाला आपातकालीन परिचालन केंद्र (Emergency Operation Centre) स्थापित किया है। यह केंद्र किसी भी आपदा या आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करेगा। यह केंद्र इसलिए स्थापित किया गया है ताकि किसी आपात काली स्थिति में समय तुरंत ज़रूरतमंद लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

प्रशासन ने आम जनता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

📞 0191-2571912
📞 0191-2571616

इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति 24x7 कॉल कर सकता है और मदद मांग सकता है। जिला उपायुक्त (DC) ने लोगों से अपील की है कि वे आपात स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।

ये भी पढ़ेंः  पाकिस्तान की कायरता : Uri में भी गिराया गोला-बारूद, बच्चों समेत कई लोग घायल 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News