जेल में बंद रहेगा हैरोइन तस्कर : High Court

Sunday, Nov 03, 2024-02:51 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के जस्टिस रजनेश ओसवाल ने कथित हैरोइन तस्कर मोहम्मद दिलावर को बंदी बनाए जाने के आदेश को बरकरार रखा है। उसे पी.आई.टी.एन.डी.पी.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया था।

हाईकोर्ट ने प्रतिवादी की ओर से दायर दस्तावेज की जांच करने के बाद पाया कि याचीकर्त्ता को प्रावधानों के तहत बंदी बनाया गया है और उसके लिए मजबूत आधार प्रस्तुत किए गए और एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत लगातार अपराध करने के बाद बंदी बनाया गया, जबकि पहले उसे कई बार जमानत प्रदान की गई। बावजूद इसके उसने नशा तस्करी के धंधे को जारी रखा जो समाज के हित में नहीं है और युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहा है। हाईकोर्ट का मानना था कि याचीकर्ता को प्रतिवादी की ओर से विशेष आरोपों के तहत हैरोइन/चिट्टा बेचने के आरोप में 18 जनवरी और 19 जनवरी को संलिप्त पाया गया। इसलिए बंदी बनाए जाने के आदेश को खारिज नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर BJP के प्रदेश अध्यक्ष, Ravinder Raina को मिली ये जिम्मेदारी

हाईकोर्ट ने सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद मानना था कि याचीकर्ता के आवेदन में कोई आधार नहीं है और उसे पी.आई.टी.एन.डी.पी.एस. 6 दिनांक 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और उसे अधिनियम की धारा 3 पी.आई.टी.एन.डी.पी.एस. अधिनियम 1988 के तहत बंदी बनाया गया।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News