मां वैष्णो देवी के भक्त सावधान, कटड़ा मार्ग पर भारी जाम.. कहीं फंस न जाएं आप

Tuesday, May 20, 2025-02:58 PM (IST)

कटड़ा (अमित शर्मा) : कटड़ा के साथ लगते कडमाल क्षेत्र में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। इस दौरान महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर सड़क बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने सड़क बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।

PunjabKesari

महिलाओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में से पीएचई विभाग द्वारा पानी को शिफ्ट किया जा रहा है, जो की पूरी तरह से गलत है। महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई न के बराबर है। और वह पूरी तरह से प्राकृतिक स्त्रोत पर ही निर्भर है, जिसका पानी शिफ्ट किया जा रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन को उक्त पानी को शिफ्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस पानी से आसपास के गांव के लोगों की रोजमर्रा की जरूरत पूरी होती है।

PunjabKesari

वहीं महिलाओं के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर लंबा जाम लग गया है। वहीं स्कूली बच्चों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News