J&K: अस्पताल में अचानक चैकिंग करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्री, स्टाफ में मचा हड़कंप

Monday, Jul 28, 2025-12:10 PM (IST)

पुलवामा (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इत्तू ने आज पुलवामा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि 40 में से केवल 4 डॉक्टर ही ड्यूटी पर मौजूद थे, जबकि बाकी अनुपस्थित थे। मंत्री ने इस स्थिति पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि “मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए डॉक्टरों का बड़ा फेरबदल अब जरूरी है।”

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में अस्वच्छ वातावरण और गंदगी पर भी चिंता जताई और कहा कि, “अस्पतालों की सफाई और व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार की जरूरत है। यह केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं बल्कि मरीजों की जान से जुड़ा मामला है। सिस्टम में तुरंत बदलाव लाना होगा।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट सौंपने और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News