Gurez में भी ओले !  कुछ ही मिनटों में बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें

Thursday, May 22, 2025-12:14 PM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब ) :  उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हाल ही में हुई तेज ओलावृष्टि ने क्षेत्र के कई गांवों में तबाही मचा दी है। ओनागाम, पंजीगाम, जोन और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई इस मौसमीय आपदा से न केवल स्थानीय आबादी प्रभावित हुई है, बल्कि वहां के बागानों और कृषि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बड़े पैमाने पर बाग व अन्य मौसमी फसलों को नुकसान ने किसानों की आजीविका पर गहरा असर डाला है, जिससे इलाके में चिंता और असमंजस का माहौल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओलावृष्टि कई मिनट तक चली और खड़ी फसलों और फलों के बागों को काफी नुकसान पहुंचा। जिले के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Baramulla में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई, FIR दर्ज

गुरेज में ओलावृष्टि की सूचना मिली, जो इस इलाके में आम तौर पर नहीं देखी जाती।

बांदीपुरा के मुख्य बागवानी अधिकारी फारूक अहमद तंतारी ने कहा कि नुकसान की जांच के लिए टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि जोन, अलूसा और बांदीपुरा के कुछ और इलाके इस नुकसान से प्रभावित हुए हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे बागवानी विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। इनमें यह भी कहा गया है कि किसान अपने बागों में सही तरीके से दवाओं का छिड़काव करें ताकि फसलों को और नुकसान न हो।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News