गुलमर्ग आतंकी हमला:  क्या आतंकी हमले में है Pakistan का हाथ ? घटनास्थल से मिला ऐसा सामान

Saturday, Nov 02, 2024-07:42 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर :  उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में गत सप्ताह नियंत्रण रेखा के पास हुए आतंकी हमले के उपरांत केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा घटनास्थल का दौरा किए जाने पर वहां से पाकिस्तान में बने आर.पी.जी. (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) के बिना फटे गोले बरामद किए हैं। सूत्रों से हासिल जानकारी के अनुसार केंद्र की खुफिया एजेंसियों को गुलमर्ग के बूटापाथरी इलाके उस स्थल से से बिना फटे आर.पी.जी. के गोले मिले हैं जहां आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। 
उल्लेखनीय है कि इस हमले में दो सैनिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। एजेंसियों का कहना है कि बरामद किए गए गोले पाकिस्तान में बने हैं। सूत्रों के अनुसार हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) समेत कई केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का दौरा किया जिस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि हमला करने वाले आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बने आर.पी.जी. का इस्तेमाल करने की कोशिश किया था परंतु लेकिन वे मिसफायर हो गए। 

ये  भी पढ़ेंः  खानयार मुठभेड़ Update: सुरक्षा बलों ने मार गिराया 1 आतंकी, 4 जवान घायल, Operation अभी जारी

सूत्रों का कहना है कि हमलावरों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास में केंद्रीय एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने कई स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की। उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आतंकवादियों को सेना के वाहनों की आवाजाही के बारे में पहले से जानकारी थी तथा हमला करने से पहले उन्होंन रेकी करने में एक स्थानीय व्यक्ति की सहायता भी ली थी। उल्लेखनीय है कि आतंकी हमले के एक दिन बाद श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने इसे ‘कश्मीर में शांति और स्थिरता को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तानी आतंकवादियों’द्वारा किया गया हमला बताया था।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News