Katra: मां के भक्तों के लिए खुशखबरी! अब और भी हरा-भरा दिखेगा माहौल... श्राइन बोर्ड का अहम कदम

Thursday, Jan 29, 2026-03:20 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) :   श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए त्रिकूट पर्वत पर ड्रोन के माध्यम से सीड डिस्पर्सल (बीज छिड़काव) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य आने वाले समय में त्रिकूट पर्वत क्षेत्र को अधिक हरा-भरा और पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाना है।

PunjabKesari

इस उपलक्ष्य में वीरवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम CEO श्राइन बोर्ड की प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुआ, जिसमें एक निजी विशेषज्ञ टीम द्वारा ड्रोन तकनीक की सहायता से पर्वतीय क्षेत्र में बीजों का छिड़काव किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल हरित आवरण बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि जैव विविधता के संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

श्राइन बोर्ड की यह पहल आधुनिक तकनीक का उपयोग करके पर्यावरण की रक्षा करने और हरियाली बढ़ाने की उसकी प्रतिबद्धता को दिखाती है।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News