मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, यात्रा मार्ग होगा और भी सुगम व सुरक्षित

Tuesday, Oct 14, 2025-03:46 PM (IST)

कटरा (अमित शर्मा): श्री माता वैष्णो देवी के विधायक बलदेव राज शर्मा ने दक्षिणी से बालनी ब्रिज तक सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 45 लाख रुपये की लागत आएगी। इस सड़क के तैयार होने से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि दक्षिणी डियोडी से बालनी तक का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी सड़क से होकर वे कटरा तक पहुंचते हैं। सड़क के बेहतर होने से यात्रा और भी सुगम व सुरक्षित हो जाएगी। विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें। उन्होंने स्थानीय लोगों और अधिकारियों को इस कार्य को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News